Posts

Showing posts from May, 2018

हिंदी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Image
हिंदी पत्रकारिता दिवस 30 मई को मनाया जाता है। आज ही के दिन 1826 में पंडित युगुल किशोर शुक्ल ने प्रथम हिन्दी समाचार पत्र 'उदन्त मार्तण्ड' का प्रकाशन व संपादन आरम्भ किया था। इस प्रकार भारत में हिंदी पत्रकारिता की आधारशिला पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने डाली थी। वे कानपुर संयुक्त प्रदेश (कानपुर उस समय एक संयुक्त प्रदेश था) के निवासी थे। उदंत मार्तण्ड हिंदी का प्रथम समाचार पत्र था जिसका प्रकाशन 30 मई, 1826 को कलकत्ता से एक साप्ताहिक पत्र के रूप में आरंभ हुआ था। उस समय अंग्रेज़ी, फारसी और बांग्ला में तो अनेक पत्र निकल रहे थे किंतु हिंदी में एक भी पत्र प्रकाशित नहीं होता था। प्रारंभिक रूप में इसकी केवल 500 प्रतियां ही मुद्रित हुई थीं पर इसके पाठक कलकत्ता से बहुत दूर होने के कारण इसका प्रकाशन लम्बे समय तक न चल सका क्योंकि उस समय कलकत्ता में हिंदी भाषियों की संख्या बहुत कम थी व डाक द्वारा भेजे जाने वाले इस पत्र के खर्चे इतने बढ़ गए कि इसे अंग्रेज़ों के शासन में चला पाना असंभव हो गया। अंतत: 4 दिसम्बर 1826 को इसके प्रकाशन को विराम देना पड़ा

पे टी एम का खुलासा।

Paytm users के लिए बुरी खबर। . . . . . कोबरा पोस्ट 136(2) के इन्वेस्टीगेशन में जर्नलिस्ट पुष्प शर्मा भेष बदलकर paytm सीनियर vice president अजय शेखर शर्मा के पास गए। अजय शेखर शर्मा ने वीडियो में खुद बोला है की वो paytm यूज़र्स की सारी जानकारी pmo को उपलब्ध कराते हैं। इस हिसाब से paytm यूज़र्स का डेटा असुरक्षित है। अजय शेखर शर्मा paytm के मालिक विजय शेखर शर्मा के छोटे भाई हैं। आपको बता दे कोबरा पोस्ट एक investigative journalism है। इसके जॉर्नलिस्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बड़े बड़े अवॉर्ड भी जीत चुके हैं। #cobra_post_investigation