Posts

Showing posts from April, 2022

बहराइच में Modern Gurukul की हो चुकी है शुरुवात...आइए इसे सफल बनाएं...!!!

Image
नमस्कार मित्रो, काफी समय बाद आज ब्लॉग लिख रहा हूं। ये आप सबको पता है कि मैं ब्लॉग तभी लिखता हूं जब किसी चीज से प्रभावित हूं। दो साल पहले जब कोरोना आया जिंदगी ने एक नया मोड़ ही ले लिया।  कोरोना आने के बाद मैंने लखनऊ छोड़ा, हालांकि दुख हुआ क्योंकि मीडिया सेक्टर में बड़े बड़े न्यूज चैनल्स के साथ काम करने का लोग सपना देखते हैं और हमने तो खुद से त्याग किया। सिर्फ मीडिया ही नहीं सहारा जैसी बड़ी कंपनी के निजी स्कूल का प्रमोशनल हेड भी था।  बहराइच वापसी के बाद जैसे-तैसे 1 साल बीता कुछ अच्छा ही नहीं लग रहा था पर कहते हैं ना जब जीवन में कुछ अच्छा होना होता है तो तकलीफ चरमसीमा पर रहती है। बात है फरवरी 2021 की मैं और मेरा अखबार सुबह सुबह एक साथ मौज कर रहे थे उसी बीच एक लीफलेट मेरे हाथ लगी।  वो लीफलेट थी गुरुकुल पब्लिक स्कूल की जिसमें टीचर्स वेकैंसी निकली थी। मन में विचार आया कि अब मुझे वापस तो जाने नहीं दिया जाएगा क्यों न ट्राई किया जाए। हिम्मत बांधी और निकल पड़ा विद्यालय की ओर....!!! मौके पर पहुंचने से पहले मेरे दिमाग में कौतुहल और मन में आम थे, लेकिन वहां पहुंचने पर पता चला कि वास्‍तव में क्‍या हो रहा